सावधानः देश में नया कोरोना वेरियंट (एन440के) दस गुना ज्यादा खतरनाक

 सावधानः देश में नया कोरोना वेरियंट (एन440के) दस गुना ज्यादा खतरनाक

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना वायरस के एक और नये वेरियंट का पता चला है जो करीब दस गुणा ज्यादा खतरनाक है। जहां देश के वैज्ञानिकों द्वारा कोविड वायरस के दोहरे वैरिएंट बी 617 का खिलाफ कोई तोड़ खोजने का काम किया जा रहा था, इसी बीच एक और नये वेरियंट आ जाने से बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के इस नए वेरियंट एन440के का पता हैदराबाद एवं गाजियाबाद की शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है। एसी आशंका जताई गई है कि इस कोरोना के नए वैरिएंट के कारण देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखने को मिली है।
शोधकर्ताओं ने आगे कहा कि कोरोना का यह नया वैरियंट आंध्रप्रदेष के करनूल शहर में सबसे पहले मिला था। कोरोना के इस नये वैरिएंट को एपी वैरिएंट के नाम से जाना जा रहा है। अब यह कोरोना के नये वैरियंट देश के कई हिस्सों में तेजी के साथ अपना पैर पसार रहा है।
आंध्रप्रदेष और तेलांगाना में दशोधकर्ताओं ने दावा किया कि नए कोरोना संक्रमितों के मामलों में एक तिहाई मामले इस नए कोरोना वैरिएंट के चलते आए है। देश में करीब पचास फिसदी कोरोना संक्रमित मामले बीते दो महीने अंतर्गत महाराष्ट्र, कर्नाटक, छतीसगढ़ एवं तेलंगाना राज्यों से मिले है। जो कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने के संकेत इन राज्यों में दे रहे है।
सीसीएमबी हैदराबद के सेंटर और गाजियाबाद के एसीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजो की तीन से चार दिन में ही गंभीर हालात हो जा रहे है। शांधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना के इस नये वैरिएंट की इनक्यूबेषन पीरियड एवं संक्रमण फैलाने की समय सीमा कम है। ये नया वैरिएंट बहुत जल्द कम समय विकसित हो रहे है। इस कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है।
कोरोना वैष्विक महामारी की दूसरी लहर में इस नये वैरिएंट की वजह से लोग तेजी से संक्रमित हो जा रहे है। कोरोना के इस नए वैरिएंट एन440के को लेकर वैज्ञानिक काफी चिंतित है।
कोरोना के इस नये वैरिएंट के बारे अभी जानकारी हासिल की जा रही है। यह वैरिएंट देश के युवा लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -