लोजपा नेता ने लॉकडाउन में दागी गोलियां, वीडियो वायरल
अररिया: बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए नीतीश सरकार ने 15 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया है. इसको लेकर सभी जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं. लेकिन इन गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने में खुद नेता ही जुटे हुए हैं. किसी को कोई परवाह नहीं है की लोग मर रहें है अभाव में. बस ख़ुशी के नशे में मग्न है. ये बात आम आदमी नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि साबित कर रहें है.
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के एक नेता का ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कई लोग डांस करते और झूमते नजर आ रहे हैं. और इसी बीच नेता जी जमकर गोलियां दाग रहें है. यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वाय्रक हो रहा है.
इतना ही नहीं वीडियो के बारे में जब लोजपा नेता से पूछा गया तो उन्होंने अजीबोगरीब सफाई भी दी है. यह मामला अररिया जिले का बताया गया है, जहां लोजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार एक शादी समारोह गए हुए थे. उन्होंने वहां राइफल के साथ अपने नेतागिरी का भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और अंधाधुंध हवाई फायरिंग की. शादी समारोह का यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि लोजपा नेता ने दिखावे के लिए फायरिंग की है. फायरिंग के दौरान काफी भीड़ थी. कई लोग थिरक रहे थे, नाच गा रहे थे और झूम रहे थे. वहीं, जब लोजपा नेता से वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे बकवास बताया।