जिन्दा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, AIIMS ने किया अफवाहों का खंडन

 जिन्दा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, AIIMS ने किया अफवाहों का खंडन

कोरोना महामारी के बीच कई बड़ी हस्तियाँ इसकी चपेट में आ रही है. कुछ सच्ची है तो कुछ अफवाहें भी सच्चाई का पर्दा ओढ़ कर लोगों के बीच पहुँच रही है. इसी का एक उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला जब ख़बरें उड़ी की छोटा राजन इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. शाम होते होते AIIMS को इस बात पर सफाई देनी पड़ गयी कि ये खबर झूठी है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ज़िंदा है.

एम्स प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमित अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन की मौत की खबरों का खंडन किया है. इससे पहले रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आई थी कि छोटा राजन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. हर तरफ हल्ला मचने के बाद न्यूज एजेंसी ANI ने एम्स प्रशासन के हवाले से अंडरवर्ल्ड डॉन के मौत की खबर को गलत बताया है.

गौरतलब है कि छोटा राजन को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है. 61 वर्षीय राजन 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने सोमवार को दिल्ली की एक सत्र अदालत को छोटा राजन के संक्रमित होने की जानकारी दी थी.

संबंधित खबर -