चकिया में शादी समारोह में चली गोलियां, डॉक्टर गिरफ्तार

 चकिया में शादी समारोह में चली गोलियां, डॉक्टर गिरफ्तार

मोतिहारी जिले के चकिया में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का एक विडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक एक शख्स खुलेआम फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सत्यता की जांच शुरू की. उसके बाद फायरिंग करने वाले चिकित्सक को उनके लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

वायरल वीडियो पर पुलिस कर रही कार्रवाई

दरअसल, जिले में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. चकिया थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने का बताया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शादी समारोह में खुलेआम पिस्टल और रायफल से फायरिंग होती दिख रही है. पिस्टल से फायरिंग करने वाले चकिया के चिकित्सक बताए गए और यह भी कहा गया कि रायफल से फायरिंग करने वाला उनका शागिर्द था.

डॉक्टर को भेजा गया जेल

एसपी नवीन चंद्र झा ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग मामले में चकिया थाना में कांड संख्या 104/21 दर्ज किया गया है, जिसके चकिया के चाणक्यपुरी के रहने वाले डॉ. नागेंद्र प्रसाद को नामजद किया गया है. मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए चिकित्सक को उनके लाइसेंसी रायफल और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एसपी के अनुसार चिकित्सक के पास से बरामद हथियार का लाइसेंस नागालैंड का बताया गया है. जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हथियार के लाइसेंस को रद्द करने के लिए डीएम के पास प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

संबंधित खबर -