बिहारः लॉकडाउन का मजाक, श्राद्ध कार्यक्रम में चल रहे आर्केस्ट्रा को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया
बिहार में सारण जिले के अंतर्गत श्राद्ध कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम चलाकर लॉकडाउन का मजाक बनाने की खबर सामने आ रही है। इतना ही नही श्राद्ध कार्यक्रम में चल रहे आर्केस्ट्रा को रोकने के लिए पुलिस टीम पहुंची तो आर्केस्ट्रा के आयोजकों एवं ग्र्रामीणों ने मिलकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। थाना अमनौर क्षेत्र के अंतर्गत लखना यादव टोले में ग्रामीणें ने लबदा, लाठी, डंडे के अलावा पत्थरों से जमकर हमला किया गया।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने की घटना में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस जवान जख्मी हो गये। सीओं अमनौर थाना क्षेत्र के वाहन को ग्रामीणें द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पत्थारबाजी की घटना ग्रामीणों द्वारा गुरूवार की रात्रि के समय हो हुई है। घायलों में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, होमगार्ड राज किषोर शर्मा, सुदर्षन सिंह, सैंप के जवान आरएन सिंह के अतिरिक्त अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हुए है।
मौके वारदात से पुलिस टीम अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे, घायल पुलिसकर्मी को ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया है। सैप के जवान के सिर में गंभीर चोटे लगी है जिससे सिटी स्कैन कराने के लिए कहा गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्व. सकल राय के श्राद्ध कार्यक्रम में लखना यादव टोला में मनोरंजन को लेकर रात्रि में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। आर्केस्ट्रा में लोग बिना मास्क के ही बहुत से लोगों की भी भीड़ जुटी थी।
आर्केस्ट्रा की सुचना मिलने पर सीओं सुशील कुमार और थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ आर्केस्ट्रा रोकने के लिए पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने आर्केस्ट्रा के आयोजकों को बंद करने के लिए कहा गया। पुलिस की बातों का आर्केस्ट्रा के लोगों पर कोई असर नही हुआ लोग मौज मस्ती में डूबे थे। इसके बाद आर्केस्ट्रा को बंद करने के लिए पुलिस प्रषासन द्वारा दबाव डाला गया तो आर्केस्ट्र आयोजकों एवं ग्रामीणों ने पुलिस टीम से उलझ गए और लाठी, डंडे, ईंट एवं पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला होने से वहां पर भाग दौड़ की स्थिति बन गयी। मौके वारदात से सीओ किनारे हो गये और थानाध्यक्ष ने किसी तरह अपनी जान बचाकर कुछ दूर जाकर अपने वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मढौरा डीएसपी इन्द्रदेव बैठा भेल्दी, मकेर, मढौरा तरैया व परसा सहित पांच थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस प्रशासन ने आर्केस्ट्रा के माईक, एक कार, घ्वनि विस्तारक यंत्र को जब्त कर थाने लेकर आयी। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच लोगां को गिरफ्तार भी किया है।
वहीं सीओ सुशील कुमार ने 21 लोगों को नामजद एव 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है। जिसमें कोरोना के प्रोटोकॉल का उलल्ांघन करने, आर्केस्टा प्रोग्राम कर लोगों की भीड़ जुटाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मारपीट एवं पुलिस पर हमला करने के मामले में पांच लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द की जायेगा। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।