हाजीपुरः अपराधियों ने निजी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी

हाजीपुर में वैशाली जिले के अंतर्गत सदर थाना के गांव बलवा कोआरी में शनिवार को अपराधियों ने एक निजी चैनल के पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी। पत्रकार को परिजनों ने आनन फानन में निजी अस्पताल में एडमिट किया निजी अस्पताल द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। परिजन ईलाज के लिए पटना ला रहे थे इसी दौरान पत्रकार की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके वारदात पर पुलिस टीम पहुंच कर मामले की जांच पड़तार कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोआरी गांव निवासी मुन्ना सिंह एक निजी चैनल के पत्रकार थे। षाम के वक्त वे धुधतनी पेठिया से सात बजे लौट रहे रहे थे।
लौटने के दरम्यान् जब वे सूनसान जगह के पाए आए तो वहां पर एक बांस गिरा होने के कारण वे फंस कर गिर पड़े। इस दौरान वहां पर पहले से मौजूद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। सूचना मिलने पर उनके परिजन तुरंत निजी अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना लाने के दरम्यान् ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राघव दयाल एवं थानाध्यक्ष अस्मित कुमार अन्य पुलिस जवानों के साथ मौके वारदात पर पहुंचे। पुलिस प्रषासन ने मौके वारदात की जगह पर से दो खोखे बरामद किये है। मृतक के शव को पोस्टमार्टक कराने के लिए भेज गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस प्रषासन सभी एंगल से जांच कर रही है।
निजी चैनल के पत्रकार मुन्ना सिंह की बेटी की करीब तीन साल पूर्व हत्या कर दी गई थी। सदर थाना क्षेत्र के अरड़ा से अक्टूबर 2018 में पुलिस ने मुस्कान का शव बरामद किया था। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।