स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है Youtuber राहुल वोहरा का अंतिम विडियो

 स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है Youtuber राहुल वोहरा का अंतिम विडियो

जाने माने कलाकार और Youtuber राहुल वोहरा का निधन कोरोना से हो गया. ताहिरपुर दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया. राहुल की मौत के बाद उनके चाहने वाले सदमें है. राहुल ने मरने से पहले एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने अस्पताल की हालत पर गंभीर सवाल उठाये है.

राहुल ने मरने से पहले अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वो बच जाते यदि उनका इलाज किसी अच्छे अस्पताल में किया जाता. अस्पताल की लापरवाही का खुलासा मरते मरते राहुल ने किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में साफ़ साफ़ लिखा था कि वह दिल्ली के ताहिरपुर में राजीव गाँधी अस्पताल में भर्ती है, उन्हें मदद की जरूरत है.

राहुल की पत्नी ज्योति तिवारी ने सोमवार को एक ट्वीट में राहुल की एक वीडियो शेयर की है. उन्होंने राहुल वोहरा के लिए इंसाफ माँगा है और दिल्ली के नामचीन अस्पतालों की पोल खोल कर रख दी है. ज्योति ने राहुल का जो विडियो ट्वीट किया है उसमें वह बेहद नाजुक स्थिति में है. राहुल ने विडियो में कहा है कि यहाँ कोई पूछने वाला नहीं है. अस्पताल में नर्से या डॉक्टर बुलाने के डेढ़ डेढ़ घंटे के बाद देखने आ रहे है. कोई मदद नहीं मिल रही है.

राहुल का यह विडियो अस्पतालों में परदे के पीछे चल रह खेल को उजागर कर दिया है. मरीजों की क्या हालत है, यह इस विडियो को देख कर स्पष्ट हो जाता है. भर्ती करने के बाद परिजनों को कोरोना के नाम पर उनसे अलग कर दिया जा रहा है. और फिर अकेले में मरीजों को मरने के लिए छोड़ दिया जा रहा. इतना ही नहीं, इसके बावजूद अस्पताल परिजनों को लाखों का बिल थमा रहे है. स्वास्थ्य व्यवस्था पर से लोगों का भरोसा उठना बेहद भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकता है.

संबंधित खबर -