Lockdown में नियमों को श्रद्धांजलि, Bar Dancers के साथ धांय धांय चली गोलियां

 Lockdown में नियमों को श्रद्धांजलि, Bar Dancers के साथ धांय धांय चली गोलियां

हाजीपुर में लॉकडाउन के बीच शादी का जश्न-जश्न में DJ – DJ की धुन पर लड़कियों का डांस – और डांस के बीच हथियारों की नुमाइश का वीडियो सामने आया है। राघोपुर दियारा के जुड़ावनपुर में एक शादी के दौरान कोरोना के नियम कायदो को श्रद्धांजलि दे दी गई। DJ के शोर के बीच सैकड़ो की भीड़ दिखी। लौंडो के नाच में लोग थिड़कते दिखे तो डांस और मस्ती के बीच हथियारों की जम कर नुमाइश भी की गई।

तस्वीर कल रात राघोपुर दियारा के जुड़ावनपुर की है । जुड़ावनपुर के शिवनगर में कारू यादव की बेटी की शादी के लिए समस्तीपुर के उतरी धमौन से बारात आई थी, लेकिन शादी से पहले बारात लगाने के रिवाज के दौरान लोग कोरोना से लापरवाह दिखे। DJ की तेज धुन पर बारात बार बालाओ ( स्थानीय लौंडा डांस ) के साथ मस्ती में दिखे तो कई लोग हथियारों की नुमाइश करते दिखे।

हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और शादी में हथियार लहराने और कोरोना के नियम को तोड़ने को लेकर FIR दर्ज की जा रही है। जुड़ावनपुर के SHO संजीत कुमार ने बताया की शादी और बारात के दौरान का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद आर्म एक्ट और कोरोना को लेकर बनाये गए नियमो के तहत FIR दर्ज की जा रही है।

सवाल ये की देश कोरोना के इस खतरनाक रूप से जंग लड़ रहा है। लोगो की सुरक्षा को लेकर नियम और पाबंदियों का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग अपनी लापरवाहियों से बाज नहीं आ रहे।

संबंधित खबर -