सचिन वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया: मुंबई पुलिस

 सचिन वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया: मुंबई पुलिस

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ कोरोना ने राज्य की हालत खराब कर रखी है तो वही अब एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. सचिन हिंदूराव वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उनपर मनसुख हिरेन की मौत का इल्जाम था.

मनसुख हिरेन की मौत के मामले में आरोपी सचिन हिंदुराव वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एनआईए ने वाजे को गिरफ्तार कर उनपर मुक़दमा चलाया जा रहा है.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे को ने 13 मार्च को गिरफ्तार किया था. मनसुख हिरेन की पत्नी विमला हिरेन ने अपने पति की हत्या के मामले में वाजे को आरोप ठहराया था. वाजे के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 465, 473, 506(2), 120(B) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. इस मामले की शुरुआती जांच के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को भी पद से हटा दिया गया था.

संबंधित खबर -