गोवाः सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कमी से 26 कोरोना मरीजों की मौत
गोवा के सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 26 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विष्वजीत राणे द्वारा इस मामले में हाइकोर्ट से जांच की मांग की गयी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गोवा के सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी के कारण हो गई है। मैं हाईकोर्ट से मांग करते है कि इस मामले की जांच कर दोषी को सजा दी जायें।
हॉस्पिटल में दो बजे से सुबह के छह बजे के दौरान कोरोना मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री विष्वजीत राणे ने इस मामले में हाइकोर्ट से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रदेश के सीएम ने कहा कि अभी भी राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विष्वजीत राणे ने मीडिया में बातचीत के दरम्यान् कहा कि बीते सोमवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति जीएमसीएच में कम हुई थी।
उन्होंने ने आगे बताया कि ऑक्सीजन की बारह सौ सिलेंडरों की जगह हमें चार सौ ऑक्सीजन सिलेंडर ही मिले थे। प्रदेश सरकार द्वारा जीएमसीएज में ऑक्सीजन की कमी को लेकर जानकारी देने के लिए तीन नोडल अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर एक श्वेत पत्र तैयार करने चाहिए।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने घटना के बाद हॉस्पिटल का दौरा किया। इसके बाद सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन की समस्या नहीं है बल्कि सही तरीके से ऑक्सीजन का उपयोग करने की समस्या है।
सीएम प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि 200 एमटी ऑक्सीजन टैंक का निर्माण करने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है, यह काम आगामी आठ दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।