नवादा के फुलवरिया डैम में एक साथ मिली चार लाशें

 नवादा के फुलवरिया डैम में एक साथ मिली चार लाशें

बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आई है. नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब ऐतिहासिक फुलवरिया डैम में चार शव दिखाई दिए. बक्सर में नदी में लाश मिलने का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था की नवादा में डैम में लाशो का मिलना एक साथ कई सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बड़ी खबर नवादा से है जहां रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम में एक साथ चार लाशें मिली हैं. चार लाशें मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. रजौली स्थित फुलवरिया डैम के किनारे बुधवार की सुबह ये लाशें मिलीं.  इन लाशों में एक महिला और तीन बच्चे थे. घटना की सूचना लोगों को तब हुई जब डैम के समीप मछुआरे मछली मारने के लिए गए थे साथ ही दैनिक दिनचर्या के लिए आसपास के लोग डैम गए हुए थे. उसी वक़्त शवों को देखकर उनके होश उड़ गये.

मौके पर मौजूद लोगों ने सबसे पहले स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. मौके पर रजौली पुलिस ने पहुंचकर शव को सर्वप्रथम डैम से निकालने का कार्य किया. रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को दाम से बाहर निकाला. आसपास के इलाकों के लोगों को बुलाकर शवों की पहचान कराने की कोशिश की गयी, मगर कोई भी उन शवों को नहीं पहचान सका.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों की है और हत्या कर लाश को डैम में लाकर फेंक दिया गया है, क्योंकि बच्चों के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. फ़िलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस शवों की पहचान और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. शवों के मिलने के बाद गाँव में इस घटना की चर्चा लोगो की जुबान पर है.

संबंधित खबर -