दो देश एक दूसरे पर दाग रहें राकेट, विश्वयुद्ध का संकट

 दो देश एक दूसरे पर दाग रहें राकेट, विश्वयुद्ध का संकट

दो देश आपस में युद्ध स्तर की तनातनी में पहुंचे और हमला हो गया . एक के बाद एक राकेट दागे गए. शहर देखते ही देखते शमशान में तब्दील हो गया. यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं है, बल्कि इजरायल और हमास के बीच की इन दिनों की दास्ताँ हैं. इजरायल और हमास के बीच हफ्तों से जारी तनाव अब हिंसक हो चुका है. रातों-रात दोनों पक्षों के बीच हुए हमलों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है.

ताजा अपडेट के मुताबिक, हमास ने भी इजरायल पर करीब 100 रॉकेट दागे हैं, जिनमें एक भारतीय की भी मौत हुई है. खबर है कि इस जंग में अब तक 35 फलस्तीनी और 3 इजरायली मारे जा चुके हैं.

hamas

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात से अब तक इजरायल की ओर 300 से ज्यादा रॉकेट दागे जा चुके हैं. वहीं, इजरायल का कहना है कि इसके जवाब में उन्होंने गाजा में 150 स्थानों पर हमले किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में मारी गई महिला का नाम सौम्या संतोष है, जो बीते 7 सालों से इजरायल में रह रही थी. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के वक्त सौम्या एक घर में बुजुर्ग महिला की देखभाल कर रही थीं. इस घटना में बुजुर्ग महिला की जान तो बच गई, लेकिन सौम्या की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिपोर्ट्स में इजरायल के विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि हमास की तरफ से रिहायशी क्षेत्रों में 130 रॉकेट दागे गए हैं. साथ ही इस दौरान यरुशलम में भी हिंसा फैलाने की बात कही जा रही है.  इजरायल ने भी मंगलवार को हमले बढ़ाते हुए गाजा पट्टी पर हमले किए हैं. इस दौरान एक बड़ी इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें हमास के चरमपंथी रह रहे थे. इस दौरान 3 आतंकियों की मौत हो गई थी.

संबंधित खबर -