बिहार में बदले गए अधिकारियों के पदभार, जानिये किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
बिहार के हालात सुधारने के लिए जमीन के साथ-साथ दफ्तरों के पदों पर भी बदलाव किये जाने लगे है. बिहार में एक आईएएस और चार आईपीएस को नई जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसको लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. आईएएस प्रत्यय अमृत को अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नति दी गयी है. वहीं 4 आईपीएस में एक का ट्रांसफर और तीन अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी गयी है.
IPS एस प्रेमलथा को होमगार्ड का डीआईजी बनाया गया है. इसके पहले वो डीआईजी प्रशानस के पद पर थी. वहीं सुशील कुमार को बीएमपी-17 बोधगया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि बीएमपी-3 का समादेष्टा वो बने रहेंगे. आईपीएस गौरव मंगला को राज्य अपराध अभिलेश ब्यूरो के अलावे होमगार्ड के समादेष्टा के साथ-साथ फायर बिग्रेड की भी अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं भोजपुरी एसपी राकेश दूबे को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को अपर मुख्य सचिव के रूप में प्रोन्नति दी गई है. 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रत्यय अमृत जो वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में हैं उन्हें प्रभार ग्रहण की तिथि से प्रोन्नत करते हुए अपर मुख्य सचिव के रूप में पद नामित किया गया है.
प्रत्यय अमृत द्वारा शीर्ष वेतनमान का प्रभार ग्रहण किए जाने की तिथि से उनके द्वारा धारित वर्तमान मूल पद को उनके पदस्थापन अवधि तक के लिए शीर्ष वेतनमान में उत्क्रमित किया गया है.