नहीं दिखा चांद, देश भर में शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद
ईद और उसकी सेवईयों का इन्तेजार किसको नहीं रहता. देश में कोरोना महामारी और lockdown के बीच इस बार भी ईद का इन्तेजार सबको है. हालांकि इस बार भी पाबंदियों के बीच ईद मनाई जा रही है.
भारत में ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी. बुधवार को ईद के चांद का दीदार न होने के कारण अब कल यानी की गुरुवार को चांद दिखाई देगा. उसके बाद शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. दिल्ली और लखनऊ से शुक्रवार को ईद मानने का ऐलान हुआ. कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों से मस्जिद के बजाए घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है.
सामान्य तौर पर सऊदी अरब में चांद दिखने के दूसरे दिन भारत में चांद रात की परंपरा रही है. इस लिहाज से देखा जाए तो चूंकि ईद सउदी अरब में 13 मई को है इसलिए भारत में एक दिन बाद यानी 14 मई को है. एक बात जो सबसे अहम है कि जब 30 रोजे हो जाते हैं तो फिर फर्क नहीं पड़ता चांद दिखे या ना दिखे. 30 दिन के बाद रमजान खत्म होता है और अगले दिन ईद होती है.