बिहार में आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत व कई लोग घायल
बिहार राज्य में बुधवार को आंधी पानी के दरम्यान् ठनका गिरने से बारह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग खेत में काम करने वाले घायल हो गये है। प्रदेश में सीमांचल, कोसी एवं पूर्वी बिहार के अंतर्गत ठनका गिरने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गयी है। वज्रपात से मरने वालों में बांका से एक तथा भागलपुर और मुंगेर से दो-दो लोग शामिल है।
प्रदेश में अन्य दूसरों जिलों में भी वज्रपात से पांच की जान चली गयी है। जिसमें दो लोग भोजपुर जिले के एक ही गांव से है। रोहतास के अंतर्गत गांव गनौरी बिगहा में दो लोगों की मौत हो गई तथा ठनके में दो मवेषी चपेट में आ गए। प्रदेश के नालंदा जिले में भी एक व्यक्ति की मौत ठनके से हुई है।
समस्तीपुर जिले में अलग-अलग इलाकों में हुई वज्रपात के कारण दो लागों की जान चली गई और छह लोग ठनके से जख्मी हो गये। खेत में काम कर रहे उजियारपुर के माधोपुर में छह लोगों की ठनके के कारण जक्ष्मी हो जाने की खबर है।
इसके अतिरिक्त उजियारपुर के अंतर्गत रेवाड़ी में वज्रपात के कारण दो घरों में आग लग गयी है। सरायगंज और विभूतिपुर में एक मजूदर और एक बालक की मौत हुई है। आंधी व बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगहों पर बिजली भी बाधित रही है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।