बिहार के सोनपुर बना 70 बेड का COVID अस्पताल
महामारी को लेकर बिहार में जिस प्रकार हाहाकार मचा है मरीजों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन के लाले पड़े हैं वहीं बिहार में एक ऐसा भी सरकारी COVID अस्पताल नहीं है, जहां व्यवस्था निराशाजनक ना हो….. लेकीन ऐसे में जब दुनिया कोरोना पॉजिटिव हो रही है, हम आपको मन को पॉजिटिव रखने वाली, उम्मीदों को पॉजिटिव रखने वाली एक बात बताते है.
आपको दिखाते है एक 70 बेड वाला सरकारी COVID अस्पताल, सारण जिले सोनपुर में ….. सोनपुर के ANM ट्रेनिंग सेंटर में 70 बेड वाला COVID अस्पताल बनाया गया है, जहां कोरोना मरीजों के इलाज के तमाम सुविधा मौजूद हैं. डॉक्टर से लेकर नर्स तक 24 घंटा तैनात रहते है. मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था की गयी है. इस COVID अस्पताल में COVID टेस्ट से लेकर वैक्सिनेशन तक की व्यवस्था मौजूद है. अस्पताल में सफाई देखकर ऐसा लगता ही नहीं की ये सरकारी अस्पताल है. कोरोना से संक्रमित मरीजों के परिजन भी COVID अस्पताल के व्यवस्था से खुश दिख दिखाई देते है.
आपको बता दें कि ऐसी चीजें उम्मीद देती है, सरकारी व्यवस्था में आस्था जगाती है और लोगों को ये विश्वास दिलाती है कि सरकार को दिया गया उनका टैक्स उनके मुसीबत की घड़ी में उनके लिए कुछ कर रहा है. वरना में अस्पतालों और स्वास्थ्य व्यस्व्था की हालत, गंगा में बहती लाशे और दफनाये जा रहें शव अखबारों की सुर्ख़ियों में सारे पोल खोलते नजर आ ही रहें है.