वैशाली में कालाबाजारी पर छापा, मिले 42 ऑक्सीजन सिलिंडर

 वैशाली में कालाबाजारी पर छापा, मिले 42 ऑक्सीजन सिलिंडर

देश में कोरोना का कहर है, गंगा में तैरती लाशें इस महामारी की भयावहता को समुचित बयान कर रही है लेकिन फिर भी मानवता को ताख पर रख कर लोग अपने जेबें भरने में किसी भी हद तक गिरने को तैयार हो जा रहें है. बिहार के लालगंज में आये दिन कोरोना से रही मौतों के बीच कालाबाजारी का एक और जुर्म रंगे हाथ पकड़ा गया है.

लालगंज नगर क्षेत्र के अग्गरपुर में सीओ लालगंज, करताहां थानाध्यक्ष अजय कुमार और लालगंज थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर आक्सीजन सिलेंडर के गोदामों पर छापेमारी करने का अभियान चलाया हुआ है. इस कड़ी में प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने बड़ी मस्जिद चौक के पास स्थित मोहम्मद परवेज के घर पे छापेमारी की और छापेमारी के दौरान 42 भरे हुए सिलेंडरों को बरामद किया है. हालांकि कि जब पुलिस की टीम मौके पर पुरे दल बल के साथ पहुंची तो ,मोहम्मद परवेज मौके पर नहीं मिला. दूकान और घर आस पास होने की वजह से पुलिस बल में महिला पुलसी कर्मियों की मौजूदगी देखी गयी. इससे साफ़ होता है कि प्रशासन ठोस सूचना के आधार पर पूरी तैयारी के साथ छापेमारी करने पहुंची थी. कोशिश कामयाब हुई. एक साथ 42 ऑक्सीजन सिलेंडरो को जब्त किया गया.

लालगंज सीओ संतोष कुमार ने बताया कि वैशाली जिले के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर सूचना मिली थी और कहा गया था कि बड़ी मात्रा में सिलेंडर बरामद हो सकते हैं। हालांकि संख्या 42 तक ही रही, लेकिन आगे अभी पुलिस की कार्रवाई कालाबाजारी करने वालों पर जारी रहेगी.  छापेमारी में कुल 42 सिलेंडर बरामद हुए हैं। सभी सिलेंडरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और थाने ले गयी है. आगे की करवाई और जांच चल रही है.

गौरतलब है की लालगंज में कोरोना मरीजों की संख्या पर lockdown के बाद लगाम लगा शनिवार को दैनिक मरीजों की संख्या शून्य पहुँच गयी. इक बीच शहर में पुलिस लगातार गस्त कर रही है और उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की जा रही है .

संबंधित खबर -