बदल सकता है मौसम, बिहार में जारी हुआ अलर्ट
बिहार में कोरोना के बीच मौसम के तेवर ने भी रूप बदलना शुरू कर दिया हैं. राज्य में दो दिनों से भीषण गरमी पड़ रही है. दोपहर का तापमान 40 के पार पहुंच रहा है. किसी जिले में 39 तो किसी जिले में 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान देखा गया है.
भीषण गर्मी की वजह से लोग घरों में भी रहकर उबल रहे हैं. लेकिन मौसम बदलने वाला है. मंगलवार से बिहार में मौसम बदल सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ये बदलाव राहत के साथ साथ कुछ मुश्किलें भी देगा.
देश के कई राज्यों में तूफान आया हुआ है. चक्रवाती तूफान ताउते ने सोमवार को मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में जमकर कहर बरपाया है जिससे वहां काफी क्षति हुई है. तूफान के रास्ते में जो कुछ भी आता गया, उसने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस तूफान की वजह से मुंबई में जोरदार बारिश हो रही हैं और समंदर की लहरें उफान पर है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी मानें तो चक्रवाती तूफान महाराष्ट्र के बाद अब मंगलवार को गुजरात में तबाही मचाने वाला है. केरल, कर्नाटक और गोवा में भी तूफान की वजह से कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है.
मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान का असर अब बिहार में भी दिखेगा. मिल रही जानकारी के अनुसार, कल मंगलवार को इसका असर बिहार के कई जिलों में पड़ेगा. आकाश में बादल छाए रहेंगे और रह रह कर बारिश होने की भी संभावना बतायी गयी है. यह स्थिति 20 मई तक रहेगी. बताया गया है कि तेज हवा के साथ मौसम में बदलाव होगा और तापमान में गिरावट होगी. चक्रवाती तूफान के कमजोर हो जाने से बादलों की दिशा बदल सकती है, और इसके उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ आने की संभावना जताई गई है.