महुआ में चला तेजस्वी का इमेज मेकिंग अभियान

 महुआ में चला तेजस्वी का इमेज मेकिंग अभियान

महुआ से RJD विधायक ने जिले में बीमार लोगो के लिए खुद रक्तदान किया. विधायक मुकेश रौशन ने क्षेत्र के एक बीमार सख्स के लिए रक्तदान किया और उसके स्वास्थ्य लाभ की कामना की. विधायक के साथ कई RJD कार्यकर्ताओ ने भी सदर अस्पताल में रक्तदान किया. विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि RJD पुरे जिले में टीम तेजस्वी अभियान के तहत जरूरतमंद लोगो के लिए ब्लड डोनेशन का अभियान चलाएगी. रक्तदान करने पहुंचे RJD MLA मुकेश रौशन लोगों को भी बढचढ कर रक्तदान करने की अपील की.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लोगो से दूर रहने को लेकर सियासी हमले झेल रहे तेजस्वी यादव की इमेज पॉलिशिंग करने की कोशिश जारी है. सबसे बड़े नेता के गायब होने के पोस्टर गली कुची में लगने के बाद राजद नेताओं और आलाकमान की जमकर किरकिरी हुई है. बचाव में एक वीडियो जारी कर खुद तेजस्वी यादव ने सफाई दी है. इसके साथ ही इलाके में पार्टी इमेज मेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

मौके की फिराक में बैठे सत्ता पक्ष के नेताओ ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. राजद नेताओं ने बचाव करते हुए कहा कि वह उनको बताना चाहते है की RJD तन मन धन के साथ लोगो की जरुरत पर रक्तदान के साथ तैयार है . पुरे जिले में टीम तेजस्वी लोगो की मदद और सेवा के लिए अभियान चला रही है.

संबंधित खबर -