बिहारः गोपालगंज जिले के चनावे मंडल कारा में 86 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के अंतर्गत 86 कैद चनावे जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सोमवार को 86 कैदियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अन्य कैदियों व प्रशासन में हड़कंप मच गया। आइसोलेशन वार्ड में सभी कैदियों को रखा गया है और कैदियों का ईलाज शुरू कर दी गई है।
थाने के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि डेढ़ सौ से भी अधिक कैदियों के सैंपल जांच के लिए लिये गये थे। जिसमें से 86 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. शत्रुजंय कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा पहुंच कर कैदियों का ईलाज आरंभ कर दिया गया है। सभी कोरोना संक्रमित कैदियो को मेडिसिन किट प्रदान किये गये है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि गोपालगंज जिले के मंडल कारा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तीन सौ कैदियों की दी जा चुकी है। अमित कुमार जेल अधिक्षक ने कहा कि चनावे मंडल कारा में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु साफ सफाई के आवष्यक कदम उठाए गए है।
मंडल कारा के सभी 86 कोरोना संक्रमित कैदियों का मुस्तैदी के साथ ईलाज किये जा रहे है। वैक्सीन नहीं लिये हुए कैदियों को कोरोना टीका देने की व्यवस्था की जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।