Kia की खड़ी कारों में आग लगने का खतरा, कंपनी मार्केट से 4.40 लाख गाड़ियां वापस मंगाई

 Kia की खड़ी कारों में आग लगने का खतरा, कंपनी मार्केट से 4.40 लाख गाड़ियां वापस मंगाई

Kia वाहन निर्माता कंपनी दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनियों में मानी जाती हैं, लेकिन एक बड़ी तकनीकी खराबी Kia कंपनी की कारों में देखने को मिल रही है। कार निर्माता कंपनी द्वारा 4.40 लाख से भी ज्यादा वाहनों को अमेरिकी बाजार में रिकॉल किया गया है। इन वाहनों में तकनीकी खराबी पाये जाने की वजह से कंपनी द्वारा रिकॉल किया जा रहा है। कारो में तकनीकी खराबी होने से आग लगने खतरा बताया जा रहा है। रिकॉल के तहत 2013-2015 के बीच Optima सेडान और 2014-2015 के दौरान बनी Sorento एसयूवी कारे शामिल है।
Kia वाहन निर्माता कंपनी ने कार मालिकों से अपील की है कि कारों को अपने घरों से बाहर पार्क करे तथा कारों से दूर रहे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन कारों में इंजन बंद होने के बावजूद भी आग लग जाने का खतरा है अर्थात् पार्किंग की गयी खड़ी कारों में भी आग लग सकता है।
पिछले वर्ष कंपनी द्वारा कारो में ब्रेक फ्लूड लीक होने की वजह से रिकॉल की गयी थी। कारों में ब्रेक फ्लूड लीक होने के कारण कंट्रोल कंप्यूटर प्रभावित होते है जिस वजह से शॉर्ट सर्किट व आग लगने के खतरे की आषंका था। पार्किंग मेंं खड़ी बंद कारों में भी आग लग जाने की संभावना थी।
Kia वाहन कंपनी ने इस संबंध में कहा कि कंपनी के डिलरर्स तकनीकी खराबी की जांच कर नये फ्यूज को इंस्टाँल या इन्हें बदल दिया जायेगा। रिकॉल से संबंधित वाहनों के मालिकों को Kia वाहन कंपनी द्वारा मैसेज, कॉल व ईमेल के जरिए इस संबंध में आगामी 2 जुलाई से सूचित करना आरंभ करेगी। वाहन मालिक इस संबंध में अपने नजदीकी डीलरषिप से जानकारी ले सकते है।
Kia वाहन कंपनी ने कहा कि आग लगने की छह घटनाएं अबतक सामने आई है। इन आग लगने की घटनाओं में किसी के घायल व जान जाने की शिकायत नहीं मिली है। ये वाहन का इंडियन मार्केट से कोई सरोकार नहीं है, Kia कंपनी के ये वाहन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -