अररिया के रानीगंज विधायक की पत्नी की वेंटिलेटर ना मिलने से मौत
बिहार में कोरोना ने ना सिर्फ आम जनता को निशाना बनाया है बल्कि बड़े बड़े अफसर और नेता भी इसकी चपेट में आये है. ताजा मामला अररिया जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अचमित ऋषिदेव की पत्नी मंजूला देवी से जुड़ा है. मंजुला देवी की बुधवार की रात कोरोना सक्रमण की वजह से मौत हो गई.
मंजूला देवी कोरोना संक्रमित थीं और उन्हें सांस लेने में काफी दिनों से दिक्कत हो रही थी. बड़े अस्पतालों में भी वेंटीलेर नहीं मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई. आर्थिक रूप से संपन्न होने के बावजूद विधायक विधायक अपनी पत्नी को नहीं बचा सकें. मौत की एकलौती वजह सही और समुचित स्वास्थ्य सुविधा का ना मिल पाना रहा.
जेडीयू विधायक की पत्नी के मौत के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गयी है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ” भाजपाई नीतीश कुमार को इस पर बोलना चाहिए कि नहीं बोलना चाहिए? इसका दोषी भी आज से 30 बरस पूर्व के आपके द्वारा दुष्प्रचारित कथित जंगलराज को बता दीजिए. आपने तो पहले के सभी PHC बंद करा दिए. शर्म करो.”
विधायक अचमित ऋषिदेव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी को बुखार आया था। दवा खाने पर ठीक हो गई थीं। लेकिन मंगलवार को अचानक शरीर से काफी तेज पसीना निकलने लगा था। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अररिया ले जाया गया। अररिया में एचआरसीटी जांच में कोरोना बताया गया। इस बात की पुष्टि होते ही आनन् फानन में उन्हें फारबिसगंज के कोविड सेंटर ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया। लेकिन ऑक्सीमीटर पर ऑक्सीजन लेवल 45 तक आ गया था। इस बीच डॉक्टरों ने वेंटीलेटर की आवश्यकता बतायी। परिजनों की मदद से मुरलीगंज के सेंटर में वेंटिलेटर पर ले जाने के दौरान मीरगंज के पास उनकी मौत हो गई। विधायक की पत्नी की मौत की सूचना पर विधानसभा क्षेत्र में शोक का माहौल भर गया है।