दीदीजी फाउंडेशन ने 400 लोगों को मास्क और साबुन का वितरण किया
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित समाज सेविका एवं शिक्षिका तथा दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिता डा. नम्रता आनंद ने मडडी और चंदासी गांव के 300 लोगों को एवं ईटा भट्ठा के 100 गरीब मजदूरों को मास्क और साबुन दिया।
कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भीषण महामारी में भी मजदूर वर्ग अपने पेट को चलाने के लिए मेहनत कर रहा है। ऐसे में दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक नम्रता आनंद ने सोचा कि इन गरीब मजदूरों को मास्क और साबुन देकर उनका जीवन बचाने की कोशिश की जाए, इसीलिए सभी मजदूरों का हाथ सैनिटाइज करा कर उन्हें मास्क पहनाया गया और साबुन दिया गया। साथ ही दीदी जी फाउंडेशन के स्वयंसेवक सदस्यों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक सदस्य राजकुमार, राजू कुमार, रीता देवी, निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, रंजीत ठाकुर, जाहिदा नसर ,मनीषा कुमारी नीतू शाही ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी मजदूरों और गांव वालों को सदस्यों द्वारा समझाया गया डबल लेयर मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, साबुन से दिन भर में चार-पांच बार हाथ धोएं, सेनीटाइजर का प्रयोग करें, इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए शाकाहारी बने, शराब नहीं पीए, तथा कोविड 19 से बचने के लिए टीकाकरण अभियान में जरूर भाग ले और टीका जरूर लगवाएं। तुलसी, नीम, गुड़, नींबू, काढ़ा, गिलोय, प्याज, लहसुन, आदि के सेवन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।