केंद्र सरकार ने कोविड के इंडियन वैरिएंट शब्द के इस्तेमाल कंटेंट को हटाने के निर्देश दिए
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के इंडियन वैरिएंट के शब्द का उपयोग किए गए कंटेंट को जल्द से हटाने के निर्देश दिए है। इस संदर्भ में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेतु केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजारी जारी की गयी है। एडवाइजरी में सभी पक्षों से कहा है कि कोरोना वायरस के इंडियन वैरिएंट शब्द के इस्तेमाल से बनाए गए कंटेंट को जल्द से जल्द हटा दिया जाए। सरकार का कहना है कि इस तरह कोई भी वैरिएंट नही है।
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के इंडियन वैरिएंट के शब्द के विरूद्ध चेतावनी देते हुए इंडियन वैरिएंट शब्द से किए गए कंटेंट को हटाने के निर्देश दिए है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में कहा कि कई देशों में इंडियन वैरिएंट कोरोना वायरस की ऑनलाइन गलत खबर फैलाई जा रही है।
केंद्र सरकार ने साफ शब्दों में स्पष्ट बताया है कि इस तरका का कोविड-19 का कोई वैरिएंट नहीं पाया गया है। डब्लूएचओ ने भी बी.1.617 कोरोना वैरिएंट के साथ इंडियन वैरिएंट को नहीं जोड़ा है। इस कारण कोरोना वायरस के इस वैरिएंट को इंडियन वैरिएंट कहना गलत होगा। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।