बाबा रामदेव ने मांगी माफ़ी, शब्द लिए वापस

 बाबा रामदेव ने मांगी माफ़ी, शब्द लिए वापस

योग गुरु बाबा रामदेव ने एलेपैथी दवाओं के चिकित्सकों के खिलाफ बोले गए अपने अपमानजनक शब्दों की वजह से काफी घिर गए थे, अब उन्होंने क्षमा मांगते हुए अपने शब्दों को वापस लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के कहने पर एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर दिए अपने विवादित बयान को बाबा रामदेव ने वापस ले लिया है. इससे पहले डॉ. हर्षवर्धन ने रामदेव का पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

रविवार देर रात बाबा रामदेव ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने एक पत्र ट्वीट कर कहा, ‘माननीय हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं.’

डॉ. हर्षवर्धन ने रामदेव को लिखे दो पेज के पत्र में कहा था कि रामदेव का बयान कोरोना वॉरियर्स का अपमान करता है , यह उनका मनोबल गिरा है और इससे देश की भावनाएं भी आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि रामदेव का बयान डॉक्टरों का मनोबल तोड़ने वाला और कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने वाला साबित हो सकता है.

संबंधित खबर -