बिहार : यास तूफान को लेकर 30 मई तक अलर्ट जारी, आंधी-पानी व ठनका गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने यास चक्रवाती तूफान में आंधी-पानी व ठनका गिरने को लेकर 30 मई तक अलर्ट जारी जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा इस दौरान लोगों को घरों से नही निकलने की अपील की गयी है। यास चक्रवाती तूफान बुधवार बंगाल की खाड़ी से झारखंड व बिहार के दक्षिणी भागों में प्रवेश करेगा। पूरा बिहार प्रदेश यास तूफान से प्रभावित होगा। जानकारी के मुताबिक राज्य के दक्षिणी हिस्से में तूफान का ज्यादा असर पड़ेगा।
राज्य में यास तूफान ने गत् मंगलवार से ही असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई जिलों व क्षेत्रों बादल छाए रहे। इस दरम्यान् मधेंपुरा, नवादा, खगड़िया, जमुई, सहरसा, मोकामा, मुंगेर और पटना आदि जगहों पर छिटपुट बारिष भी हुई है। बिहार राज्य में तूफान का 27 एवं 28 मई को ज्यादा असर होने की संभावना है।
इस दौरान प्रदेश में पचास किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग में मेघ गर्जन, बिजली गिरने, तूफान के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी प्रदेश में जारी की है। यास तूफान से मौसम के तापमान में कमी दर्ज की गयी है। राज्य में बक्सर का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यास चक्रवाती तूफान बंगाल और उड़िसा के तट से टकराएगा। बंगाल की खाड़ी के पष्चिमी मध्य व पूर्वी मध्य की खाड़ी पर यास चक्रवाती तूफान बना हुआ है। यह तूफान यहां से प्रचंड होकर पष्चिम बंगाल व उड़ीसा के तट पर टकरायेगा। इसके बाद झारखंड राज्य होते हुए बिहार में यास तूफान प्रवेश होगा। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।