देखते ही देखते कैसे धराशायी हुआ तीन मंजिला इमारत
बिहार के औरंगाबाद में नव निर्मित तीन मंजिला मकान के धराशायी हो गयी, इमारत के धराशायी होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. इस भीषण हादसे के बाद चारो तरफ धूल ही धूल भर गया, और कुछ समय के लिए अन्धेरा छा गया.
इमारत के ढहने के बाद इलाकें में खौफ का माहौल है और लोग भगवान से सलामती की प्रार्थना कर है. लोगों का कहना है कि जब इमारत गिरा तो वहां खुशकिस्मती से कोई नहीं था, जिसकी वजह से किसी को कोई नुकसान नही हुआ.
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की हताहत क सूचना नहीं है और जब यह हादसा हुआ तब सड़क किनारे बने इस भवन के धराशायी होते वक्त मार्ग कोई वाहन मार्ग से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. हालांकि इमारत गिरने के कुछ सेकेण्ड पहले ही वहां से एक ट्रक गिरा था, जो बाल बाल बच गया.
इस इमारत के गिरने से एनएच 83 जाम हो गया और उस मार्ग से वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया. स्थानीय लोगों की मानें तो यह तीन मंजिला मकान हाल के सालों में बनाया गया था. इस भवन में कुछ दुकानें भी संचालित थीं.