औरंगाबादः गुमशुदगी रिपोर्ट के बारह दिन बाद सिर कटा शव हुआ बरामद

 औरंगाबादः गुमशुदगी रिपोर्ट के बारह दिन बाद सिर कटा शव हुआ बरामद

बिहार के औरंगाबाद जिले के अंतर्गत थाना दाउदनगर इलाके के चौरी गांव के रहने वाले पैतालिस वर्षीय अनिल सिंह का शव हसपुरा पुलिस ने शनिवार की सुबह पुनपुन नदी के पास की जमीन के अंदर से बरामद की है। जमीन के अंदर से शव मिलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां पर एकत्र हो गई। पुलिस टीम को अनिल सिंह का केवल धड़ ही मिला है। बेखौफ अपराधियों ने पहचान को छुपाने को लेकर अनिल सिंह के सर को धड़ से अलग कर दिया था।
घटना के बारे में मृतक के बेटे शुभम सिंह ने कहा कि 16 मई को सुबह करीब पांच बजे उनके पिताजी जहानाबाद जिले के बड़हेता गांव जाने के लिए निकले थे। उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं लग रहा था। इसके बाद उनकी पता लगाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वे नहीं मिले। अंततः दाउदनगर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी 17 मई को दी गयी।
दाउदनगर पुलिस टीम को लापता हो जाने की सूचना मिलने पर मामले की अनुसंधान में लग गयी। इसी दरम्यान् पुनपुन नदी घाट के नजदीक एक शव को मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जमीन को खोदवाकर शव को निकलवाया गया।
अनिल सिंह के पुत्र शुभम को पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए बुलाया, तो पता चला है कि शव लापता अनिल सिंह का ही है। पुलिस टीम शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अपराधियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए जांच पड़ताल में जुट गई है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -