नालंदा जिले में रेलवे ट्रैक पार कर रहे 70 भेड़ों की ट्रेन से कटकर मौत
बिहार के नालंदा जिले के अंतर्गत थाना सिलाव के कड़ाह रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में भेड़ आने से लगभग 70 भेड़ों की मौत हो गई। एक साथ 70 भेड़ों की कटकर मौत होने पर इलाके में सनसनी फैल गई।
गया के रहने वाले भेड़ मालिक ने बताया कि करीब हमारे पास एक सौ भेड़े है, वे भेड़ों को चराने का काम घूम घूमकर करते है। इसी दरम्यान् भेड़ों को चराने के लिए रविवार को सिलाव पहुंचे थे। सिलाव में सभी भेड़ें रेलवे ट्रैक को पार कर ही रहे थे कि इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर तेज गति से मालगाड़ी आ जाने से भेड़ें ट्रेन की चपेट आ गई जिससे 70 भेड़ों की कटकर मौत हो गयी।
एक साथ 70 भेड़ों की कटकर मौत हो जाने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे ट्रैक पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी। रेलवे लाईन से बचे हुए भेड़ों को लोगों ने हटाया। एक ही समय में भेड़ों की मौत हो जाने से भेड़ मालिक बिलखने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। हालांकि यह मामला जीआरपी पुलिस की हैं लेकिन जीआरपी पुलिस घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुंची हैं। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।