पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े जेडीयू नेता की गोली मारी, शरीर में फंसी तीन गोलियां
राजधानी पटना के दानापुर में रविवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट सचिव मोहम्मद अरशद हुसैन गोली मार दी। पटना में सगुना छोटी हवेली इलाके में रहने वाले मोहम्मद अरशद हुसैन एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने के दरम्यान् यह घटना घटित हुई। जेडीयू नेता अरशद हुसैन पैदल ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराधी पहले से ही घात लगाए हुए थे। मोहम्मद अरशद हुसैन के सामने आ जाने पर अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से जदयू नेता गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें सगुना मोड़ के नजदीक एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनके बड़े भाई के अनुसार चार गोली लगी थी जिसमें एक गोली को निकाला जा चुका है बाकी तीन गोली अभी भी शरीर में फंसी हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि एक कार से अपराधी लोग पहुंचे थे। घटना की जानकारी मिलने पर दानापुर थाने की पुलिस मौके वारदात पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के संबंध में पुलिस प्रशासन अभी कुछ बताने से इंकार कर रही है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।