Xaiomi का फ़ोन अब मात्र 8 मिनट में होगा 100% चार्ज
Xaiomi कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी (Technology) मार्केट में लाया है। यह कंपनी का फास्ट चार्जिंग वाला टेक्नोलॉजी है। जो शाओमी की 200W वायर्ड चार्जिंग Technology मात्र 8 मिनट में स्मार्टफोन को फुल यानी 100% चार्ज कर देता है।
शाओमी कंपनी 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ ही साथ कंपनी ने एक 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया है। बता दें कि कंपनी ये भी दावा की है कि इस टेक्नोलॉजी से मात्र 15 मिनट में स्मार्टफोन को फुल (100%)चार्ज कर देगा। यह बहुत ही अच्छा और बेहतरीन टेक्नोलॉजी है।
क्या आपने ये पढ़ा: अब कोर्ट नहीं दे रहा है जमानत
आपको बता दें कि शाओमी कंपनी अपने 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी से 4,000mAh बैटरी की आधा (50%) चार्ज करने के लिए मात्र 3 मिनट में कर देता है। अगर आपको बैटरी को फुल यानी (100%) चार्ज 8 मिनट कर देगा। इसके साथ ही 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से 4,000mAh की बैटरी को 10% चार्ज मात्र 1 मिनट में कर देता है। यह टेक्नोलॉजी बहुत कम समय में चार्ज कर देता है। जिससे आपकी समय की बचत होती है।