साईकिल गर्ल ज्योति के पिता को दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

 साईकिल गर्ल ज्योति के पिता को दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

बिहार के दरभंगा जिले के साईकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान को आज सुबह दिल की दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस खबर को सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। ज्योति कुमारी अगले साल लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साईकिल पर बैठाकर दिल्ली से बिहार में दरभंगा जिले के अपने गांव सिरहुल्ली लेकर आई थी। तभी से ज्योति कुमारी चर्चा बनी हुई है।

आपको बता दें कि साईकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान हरियाणा के गुरुग्राम से साईकिल पर बैठाकर बिहार के दरभंगा तक 1200 किलोमीटर का सफर तय की थी। बता दें कि उस समय सारे काम ठप था। प्रवासी मजदूर घर आने पर मजबूर थे। मजदूरों को खाने के लिए कुछ नहीं था और सबकुछ बंद था। मजदूर मजबूर होकर अपने घर के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। ऐसी ही हालात में ज्योति भी अपने पिता को साईकिल पर बैठाकर दिल्ली से दरभंगा अाई थी। इसी
वजह से ज्योति कुमारी ‘साईकिल गर्ल’ के नाम से भी जानी जाने लगी।

इसके साथ ही ज्योति कुमारी के जीवन पर एक प्रोडक्शन कंपनी के तरफ से शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज बनने का भी प्रस्ताव मिला था। वही, इस साल 25 जनवरी को PM नरेंद्र मोदी ने ज्योति कुमारी से आनॅलाइन माध्यम से बात की थी।बता दें कि साईकिल गर्ल ज्योति कुमारी इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से भी सम्मनित की जाएंगी।

संबंधित खबर -