पंचायत चुनाव को लेकर करेगी बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार पंचायत चुनाव को टालने की निर्णय ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार बैठक में पंचायत चुनाव कराये जाने तक सभी अधकारियों को प्रशासनिक भूमिका की जिम्मेदारी देने पर फैसला ले सकते हैं।
इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि अगर पंचायत चुनाव कराये जाने तक अधिकारियों को प्रशासक बना दिया जाता है तो उनके पास कोई नई योजना लाने के लिए अधिकार नहीं दिया जाएगा। उनके पास पहले से जो अधिकार प्राप्त है उसी के आधार पर योजनाओं को चलाने की अनुमति दी जाएगी।
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाने है।कोरोना की दूसरी लहर के तबाही के तबाही को देखते हुए सरकार चुनाव को टाल के रखी है। ऐसे हालत में अभी पंचायत चुनाव अगले तीन महीने तक करा पाना असम्भव है। इसके साथ ही ढाई 15 जून तक लगभग ढाई लाख पंचायती राज के प्रतिनिधियों के कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
वही, समय पर पंचायत चुनाव नहीं कराये जाने पर विपक्ष पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने का मांग किया था। लेकिन सरकारी सूत्रों द्वारा बताया कि ऐसा कोई संवैधानिक व्यवस्था नहीं है। ऐसी में फिलहाल अधिकारियों को प्रशासनिक जिम्मेदारी देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं दिख रहा है। इसलिए आज बिहार सरकार इसको लेकर फैसला ले सकता है।