गुजरात में भी CBSE 12 वीं बोर्ड की परीक्षा हुई रद्द

 गुजरात में भी  CBSE 12 वीं बोर्ड की परीक्षा हुई रद्द

गुजरात में सीबीएसई (CBSE) 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने दी। अभी देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने चारों तरफ तबाही मचा रखा है। इस तबाही से बचने और इसे रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। देश के विभिन्न राज्यों में अभी लॉकडाउन लगाकर कोरोना के संक्रमण को रोका जा रहा है।

बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगा। कोरोना के ऐसे हालातों में अभी परीक्षा कराना खतरों से खाली नहीं होगा। ऐसे हालातों को देखते हुए बच्चों के सुरक्षा के लेकर शिक्षा मंत्री ने यह फैसला लिया है।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही 25 मई को शिक्षा मंत्री के शिक्षा मंत्री भूपेंद् सिंह चूड़ासमा ने कहा था कि सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण गुजरात में सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है । ऐसे में यह विधाथियों के लिए दुख की खबर है। क्योंकि उनकी सारी मेहनत बर्बाद होती नजर आ रही हैं। वही, इससे पहले गुजरात में कोरोना के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया गया। उसके बाद 9वीं के स्टूडेंट्स को सामूहिक प्रमोशन दिया जाएगा।

गुजरात बोर्ड में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 10 मई से 25 मई तक आय़ोजित होनी थी लेकिन कोरोना के चलते इसे रद्द कर दिया गया।कोरोना काल में सबसे ज्यादा विधाथियों के लिए परेशानी का पात्र दिख रहा हैं । ऐसी स्थिति को देखते हुए शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने फैसला लिया है।

संबंधित खबर -