ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग लिए सरकार कर रही है प्रयास
भारत में में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने के लिए सरकार अपने तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। देश में पेट्रोल – डीजल का दाम दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों तक लोगों की पहुंच ज्यादा आसान बनाने के लिए एक ओर बहुत बड़ा कदम उठाया है।
बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी किया है। इस सूचना में इलेक्ट्रिक वाहनों को पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने पर नए पंजीकरण मार्क के असाइनमेंट के लिए निशुल्क भुगतान की छूट देने का प्रस्ताव दिया है। आसान शब्दों में कहें तो अब नए इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीद पर को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए पैसा लगता था वह नहीं लगेगा।
यह भी पढ़े: नीतीश बाबु पर बोले तो काट ली जायेगी ऊँगली
मंत्रालय ने दावा किया है कि इस प्रस्ताव से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा किया जाएगा। पिछले कुछ सालों में आपने देखा होगा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड बहुत बढ़ गया है। खासकर दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में लोग अपनी दिलचस्पी ज्यादा दिखा रहे हैं।