CBI डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल ने स्टाफ के लिए,निर्धारित किये ड्रेस कोड

 CBI डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल ने स्टाफ के लिए,निर्धारित किये ड्रेस कोड

केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI के नए डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। सुबोध कुमार ने अपने पद को संभालते हुए ड्यूटी के दौरान सबसे पहले प्रत्येक अधिकारियों के ड्रेस कोड निर्धारित किया है।

सुबोध कुमार जायसवाल ने ड्रेस कोड में यह निर्धारित किया है कि अब एजेंसी के हर अधिकारी कार्यालय में उचित फॉर्मल ड्रेस पहनकर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब से कार्यालय में जींस, टी- शर्ट्स और स्पोर्ट्स जुते पहनकर आना अनिवार्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: पटना में बर्थडे पार्टी में लोगों ने जमकर उड़ायी लॉकडाउन के धज्जियां

बता दें कि उन्होंने पुरुष अधिकारियों के लिए फॉर्मल ड्रेस में निर्धारित किया है कि वे शर्ट – पैंट, फॉर्मल  जुता और प्रोपर के शेविंग के साथ ही कार्यालय में आएंगे। वही, महिला अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड में निर्धारित किए हैं कि वह कार्यालय में सिर्फ साड़ी, सूट और फॉर्मल शर्ट पहनकर आए। डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड से यह स्पष्ट हो गया है कि अधिकारियों अब केवल फॉर्मल ड्रेस और जूते पहनने है।

संबंधित खबर -