राहुल गांधी बोले, ब्लू टिक के लिए सरकार लड़ रही है,कोविड टीका के लिए आत्मनिर्भर बनों
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर दौर में बिगड़े हालातों और वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमला बोलते आए हैं।ऐसे में एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। बता दें कि नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच टकराव चल रहा है। जिसको लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार तंज कसा है।
राहुल गांधी अपने टि्वटर हैंडल ट्वीट करते हुए लिखा कि, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है- कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनों!
उन्होंने अपने इस ट्वीट के माध्यम से कोरोना वैक्सीन की कमी पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले भी कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की कोरोना टिका वितरण नीति को लेकर निशाना साध चुके हैं। जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि कोरोना टीका का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की निष्पक्ष नीति पर भी सवाल किए थे।आपको बता दें कि राहुल गांधी अपने ट्वीट में कहा था कि कोरोना वैक्सीन की खरीद केंद्र सरकार करें और उसका वितरण राज्य की ओर से किया जाए जो यह सफल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: पटना AIIMS में 8 बच्चों ने लिया वैक्सीनेशन ट्रायल में हिस्सा
गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति सहित अन्य नेताओं के पर्सनल टि्वटर हैंडल्स वेरीफाइड ब्लू टिक को हटा रहा था, जिसको लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच तकरार चल रहा है। केंद्र सरकार ने Twitter को आईटी के नए नियमों को नहीं मानने को लेकर फाइनल नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में केंद्र सरकार ने नए नियमों को लागू नहीं करने और कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।