बिहार में लॉकडाउन हुआ खत्म, शाम 7 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
देश के साथ राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले बहुत कम हो गए हैं। जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने शाम 7 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी कर दिया है।यह प्रक्रिया 9 जून से शुरू होकर 15 जून तक जारी रहेगा। नीतीश कुमार ने आगे बताया कि सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों के उपस्थिति के साथ 4 बजे शाम तक खोले जाएंगे। वही, दुकानें अब 5 बजे तक खुलेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने यह फैसला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक दौरान ली।
बता दें कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि “लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अत: लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4:00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5:00 बजे अपराह्न तक बढ़ेंगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ऑनलाइन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलाने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।
एक सप्ताह यानी 9 मई से 15 मई तक का गाइडलाइन-
अब निजी वाहनों को चलाने की अनुमति है। इसके लिए कोई ई – पास की जरूरत नहीं है।
दुकानों को शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।अब सभी दुकानें रोज खुलेगी।
नाइट कर्फ्यू शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 तक लागू रहेगा।
सरकारी एवं निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के उपस्थिति के साथ खोले जा सकते हैं।
ऑनलाइन शिक्षण कार्य किये का सकते हैं। लेकिन अभी स्कूल – कॉलेज जुलाई तक बंद रहेंगे।