Bihar Police में संविदा पर बहाल चालक सिपाहियों की सेवा होगी समाप्त

 Bihar Police में संविदा पर बहाल चालक सिपाहियों की सेवा होगी समाप्त

बिहार पुलिस मुख्यालय ने फैसला ले लिया है. बिहार पुलिस में संविदा पर कार्यरत चालक सिपाहियों की सेवा समाप्त होगी.. पुलिस मुख्यालय ने संविदा चालक सिपाहियों की संविदा समाप्त करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर जिले के सभी एसपी को निर्देश जारी कर कहा गया है कि अपने-अपने जिले में संविदा पर बहार चालक सिपाहियों को नोटिस भेजकर कंट्रैक्ट समाप्त करने की कार्रवाई की जाए.

बिहार के मोतिहारी में सड़कों पर देखा गया आदमखोर बाघ

बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस में करीब-करीब 399 संविदा चालक है. इस आदेश के बाद इनकी सेवा समाप्त हो जाएगी. चालकों को नियमित करने, उम्र सीमा की वरीयता नियुक्ति तिथि से तय करने अवकाश वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर ये लोग कई दफा राजधानी में धरना प्रदर्शन और सामूहिक उपवास भी कर चुके हैं.

प्रतिबंधों के साथ बिहार में अनलॉक 2.0 की हुई घोषणा

बिहार पुलिस ने चालक सिपाहियों की कमी को दूर करने को लेकर विभाग की ओर से संविदा पर चालक सिपाही को नियुक्त किया गया था. बिहार के प्रत्येक थाने में संविदा चालक नियुक्त किए गए हैं. आलम यह है कि इन्हीं के सहारे थाने की गाड़ियां अधिकांशत: गश्ती करते दिखती है. पिछले कई सालों से संविदा चालक सेवा दे रहे हैं.

संबंधित खबर -