बक्सर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 बक्सर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बिहार में अपराध के अलग अलग तरह के घटनाएं सामने आ रही है।कही लूटपाट की तो कही हत्या की और कही रेप की घटनाएं हर रोज सुनने को मिल ही जाती हैं।इन सभी घटनाओं पर नियंत्रण पाने में पुलिस की पसीने छूट ही रहे थे कि बक्सर में नकली नोट छापने वाले गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। नक़ली नोटों के छापने का काम राजापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में हो रहा था। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उनके घर से नोटों के बंडल समेत प्रिंटर, लैपटॉप और नोट पैकिंग मशीन को बरामद किया है।

नक़ली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पूरी कार्रवाई एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। नीरज कुमार के निर्देश पर पुलिस की गठित स्पेशल टीम के ऑपरेशन में नकली नोट छापने वाले गिरोह में शामिल 5 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।पुलिस ने उनके साथ 4 लाख के नकली नोट समेत छपे और अर्धछपे नोटों के कई बंडल भी बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि राजापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से पुलिस अधिकारियों को इस गोरखधंधे की काफी समय से शिकायत मिल रही थी। अब अपराधियों के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस उनके नेटवर्क की जानकारी हासिल करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारी अपराधियों से अभी तक का बाजार में उतारे गए नकली करेंसी खोजबीन शुरू कर रही है।

संबंधित खबर -