जमुई जिले में पुलिस ने की एक ट्रक विदेशी शराब बरामद

 जमुई जिले में पुलिस ने की एक ट्रक विदेशी शराब बरामद

बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी है। इसके बावजूद भी राज्य में लगातार शराब की तस्करी जारी है। शराब को लेकर पुलिस भी सख्त है। पुलिस को लगातार शराब के तस्करी के खिलाफ सफलता हाथ लग रही है। जमुई जिले में आज यानी गुरुवार की सुबह मलयपुर पुलिस एवं उत्पाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना इलाके से एक ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर को भी गिरफ्तार किया है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए मलयपुर पुलिस एवं उत्पाद पुलिस द्वारा झाझा- जमुई मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या PB 11 AF 9176 की तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप मिला। पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया।इसके साथ ही मौके से महाराष्ट्र निवासी ट्रक ड्राइवर एवं पंजाब निवासी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि मलयपुर पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर और कंडक्टर से शराब के तस्करी के बारे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शराब झारखंड प्रदेश के दुमका से लाई जा रही थी और इसे शेखपुरा में डिलीवरी करने जा रहे थे। फिलहाल ट्रक से बरामद शराब की गिनती की जा रही है। एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। सरकार के शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा।

संबंधित खबर -