बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

 बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा या अवर निरीक्षक, परिचारी परिचारी एवं सहायक अधीक्षक के पदों पर भर्ती करने के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि इस रिजल्ट के जरिए से दारोगा के 2062, सार्जेंट के 215 तथा सहायक अधीक्षक के 125 पदों के लिए चयन किया गया है। इन पदों के लिए गृह विभाग शाखा की ओर से 2019 में पुलिस अवर निरीक्षक प्रारक्ष अवर निरीक्षक एवं बिहार सरकार कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग के अंतर्गत सहायक अधीक्षक कारा सहायक अधीक्षक कारा के रिक्‍त पदों पर संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा की घोषणा की गई थी।

आपको बता दें कि मेरिट लिस्‍ट के आधार पर अंतिम रूप से 2062 का चयन किया गया। इनमें सामान्‍य वर्ग के 524 पुरुष एवं 288 महिला, EWS में 136 पुरुष एवं 62 महिला, BC श्रेणी में 154 पुरुष एवं 82 महिला तथा EBC में 233 पुरुष एवं 129 महिला का चयन अंतिम रूप से किया गया। वहीं SC में 206 पुरुष एवं 124 महिला, ST में 14 पुरुष एवं सात महिलाएं चयनित की गईं। कुल मिलाकर 1307 पुरुष एवं 755 महिला अ‍भ्‍यर्थियों का चयन दारोगा पद के लिए किया गया है।

रिजल्ट चेक करने के लिए आप बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते है। वेबसाइट खोलने के लिए आप दिए गए लिंक @bpssc.bih.nic.in पर क्लिक कर आयोग के होमपेज पर जा सकते हैं। वहां रिजल्‍ट के नोटिस को क्लिक करने पर पूरा रिजल्‍ट खुल जाएगा।

संबंधित खबर -