बंगाल BJP को झटका, मुकुल रॉय के संपर्क में 25 विधायक और 2 सांसद
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) का प्रदर्शन भले ही पहले से काफी अच्छा रहा हो, लेकिन अब उसकी मुश्किल बढ़ती दिख रही है। बंगाल बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय के तृणमूल कांग्रेस में वापस जाने के बाद अब इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी के कई और विधायक और नेता बहुत जल्द तृणमूल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, मुकुल रॉय लगातार बंगाल बीजेपी के विधायकों और सांसदों के संपर्क में हैं और उनकी जल्द ही घर वापसी हो सकती है।
बता दें कि इनमें से ज्यादातर नेता वो हैं जिन्हें मुकुल रॉय बीजेपी में रहते हुए तृणमूल कांग्रेस से लेकर आए थे।सूत्रों की मानें तो मुकुल रॉय ने खुद इस बात का जिक्र किया है कि वह अभी भी बीजेपी नेताओं से फोन पर बात कर रहे हैं और बहुत जल्द तृणमूल में कई बीजेपी नेता शामिल हो सकते हैं।
आरक्षण: बिहार खेल विश्वविद्यालय में लड़कियों के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित
गौरतलब है कि वह साल 2017 में तृणमूल से बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांग्शु के साथ वापस टीएमसी ज्वॉइन कर चुके हैं। मुकुल रॉय के वापस तृणमूल कांग्रेस में आने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें पार्टी में जल्द ही कोई बड़ा रोल दिया जाएगा।