अब आंगनबाड़ी केंद्रों की हर गतिविधियों पर नजर रखेगी,पोषण ट्रैकर एप

 अब आंगनबाड़ी केंद्रों की हर गतिविधियों पर नजर रखेगी,पोषण ट्रैकर एप

बिहार में अब आंगनबाड़ी केंद्रों की हर गतिविधियों पर पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से नजर रखी जायेगी। सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं पोषण ट्रैकर एप का इस्तेमाल करेंगी। इसके लिए उन्हें स्मार्ट फोन और नेट के लिए हर महीने 250 रूपये दिया जाएगा। इसकी जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजू कुमारी ने प्रखण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 में पोषण ट्रैकर के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिए जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण में दी।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह सभी सेविकाओं को नेट पैक के लिए 250 रुपये दिए जाएंगे। पोषण ट्रैकर एप से आइसीडीएस (ICDM) सेवाओं की गुणवत्ता सुगम व अनुश्रवण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि आइसीडीएस(ICDM) से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार में आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण की प्रक्रिया को आसान बनाने के विभागीय तौर पर सतत प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की सतत निगरानी व अनुश्रवण के लिए पोषण ट्रैकर एप का उपयोग किया जाएगा। इस ऐप में माध्यम से केंद्र सरकार राज्य में महिलाओं और बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार पर नजर रखी जाएगी।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आइसीडीएस (ICDM) सेवाओं की गुणवत्ता और सुगम अनुश्रवण प्रक्रिया का संचालन सभी सेविकाओं द्वारा किया जा रहा था। अब पोषण ट्रैकर एप के इस्तेमाल सुनिश्चित कराने को कहा गया है। प्रशिक्षण में सभी सेविकाओं को उनके अपने मोबाइल पर पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया।

संबंधित खबर -