पटना के दीदारगंज के थानेदार और बॉडीगार्ड रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 पटना के दीदारगंज के थानेदार और बॉडीगार्ड रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजधानी पटना के दीदारगंज के थानेदार और उनके बॉडीगार्ड को बीते दिन गुरुवार को रात रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने की है। गिरफ्तार थानेदार का नाम राकेश कुमार है और उनके बॉडीगार्ड का नाम विवेक कुमार है। बता दें कि दीदारगंज के थानेदार राजेश कुमार एक ट्रांसपोर्टर से रिश्वत की मांग कर रहे थे। ट्रांसपोर्टर की शिकायत थी कि उसकी कई ट्रकें बालू और गिट्टी लेकर चलती हैं। ट्रकों को नहीं पकड़ने के लिए उन्होंने हर महीने 60 हजार रुपए की डिमांड की। जांच के दौरान रिश्वत मांगे जाने का मामला सही पाया निकला।

थानेदार राजेश कुमार बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर बहाल होने के बाद प्रोन्नति के जरिए इंस्पेक्टर बने। उनका अपना मकान गायघाट के पास बिस्कोमान कॉलोनी में है।गिरफ्तारी के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम थानेदार राजेश कुमार के बिस्कोमान कॉलोनी स्थित घर की तलाशी ली। तलाशी देर तक ली गई।वहां से उन्हे नगदी समेत कुछ कागजात मिले हैं। देर रात तक तलाशी जारी रही।

आपको बता दें कि ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर,डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर, अरुणोदय पांडेय और समीर चंद्र झा के नेतृत्व में एक टीम को थानेदार को गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया। गुरुवार की रात दीदारगंज थाना में इंस्पेक्टर राजेश कुमार के बॉडीगार्ड ने रिश्वत की रकम ली और रुपए थानेदार को दे दिए। जैसे ही रुपए थानेदार के पास पहुंचे, निगरानी की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों को थाना परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया गया।

संबंधित खबर -