कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी,भारी बारिश के साथ वज्रपात का संभावना

 कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी,भारी बारिश के साथ वज्रपात का संभावना

बिहार में मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय हैं।राज्य के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है।इसके साथ ही कई जगहों पर वज्रपात भी हुई है। उसके बाद मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांस जिलों में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभागके पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों ने भारी बारिश के साथ वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

बांका मदरसा ब्लास में 4 लोग गिरफ्तार

बता दें कि दक्षिण, पश्चिम बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी इन जिलों में भारी बारिश होगी, लेकिन वज्रपात या मेघ गर्जन कम होगी। इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. वहीं, बिहार के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश होगी पर इतनी तीव्रता नहीं होगी।

अब आँगनबाड़ी की सुविधाओं पर रखेगी “पोषण ट्रैकर एप”

इसके साथ ही आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के अलावा दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय। यहां बादल गरजने के साथ ही वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है।मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से अपील की है कि वे घरों से न निकलें।

संबंधित खबर -