कोविड टीकाकरण ‌के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर राघोपुर BDO ने की बैठक

 कोविड टीकाकरण ‌के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर राघोपुर BDO ने की बैठक

राघोपुर प्रखंड में कोविड टीकाकरण को लेकर अफवाहों ‌का बाजार गर्म है।‌खास कर दलित बस्तियो ‌में ज्यादा अफवाह फै‌ली हुई है ‌और वो समझते हैं कि टीका ‌ले‌ने से हानि पहुंचेगी।सरकार के टीकाकरण ‌कार्यक्रम को 

 सफल बनाने के लिए राघोपुर बी‌डीओ ललन कुमार चौधरी ने डीलरों के साथ  शुक्रवार को प्रखंड परिसर में बैठक किया।बैठक में पहुं‌चे प्रखंड क्षेत्र के डीलरों से अपील ‌की गयी ‌कि उनके यहां भारी संख्या में ग्रा‌मीण राशन के ‌लिए पहुंचते ‌हैं तो उन्हे टी‌का लेने के ‌लिए प्रोत्साहित करें।अगर किसी प्रकार की अफवाह उड़ती है तो उसे दूर करने का प्रयास करें।

ललन कुमार चौधरी ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक प्रत्येक दिन दस व्यक्तियों  की टीम गठित कर ‌भेजा जा रहा है।साथ हीं प्रखंड में सभी एएन‌एम आशा,सेविका,सहायिका को भी जिम्मेवा‌री दी गयी है कि वो भी ‌ग्रामीणों को टीका ‌ले‌ने के लिए प्रोत्साहित करें। डीलरों के साथ बैठक खत्म होने के बाद बीडीओ ने प्रखंड के सभी आवास सहायकों की बैठक बुलाई ।

बैठक में बी‌डीओ के द्वारा सभी आवास सहायकों को चेतावनी दी गई कि अपने-अपने क्षेत्रों में 3 दिनों के अंदर कार्य को पूरा करें । बैठक में उन्होंने यह भी बताया कि जो भी आवास सहायक 3 दिनों के अंदर कार्य का निष्पादन नहीं करेंगे उन पर  कार्रवाई की जाएगी ।

संबंधित खबर -