देश मे डेल्टा प्लस वैरियंट की दस्तक, महाराष्ट्र में मिले 21 मामले
देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच इस भयानक डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर का प्रसार करने वाला यह वायरस पाया गया है, जिसके 20 से अधिक संक्रमण की पुष्टि भी की जा चुकी है।
एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी लहर की रफ्तार कम हो रही है तो वहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले भी पाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि राज्य में डेल्टा प्लस के 21 मामले सामने आए हैं. इनमें से नौ जलगांव से, सात मुंबई से और एक-एक सिंधुदुर्ग, ठाणे और पालगढ़ जिलों के हैं.
टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जीनोम सिक्वेंसिंग का फैसला किया है और हर जिले से 100 नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. CSIR और IGIB सैंपलिंग के नेतृत्व में सैंपलिंग हो रहा है. उन्होंने कहा, ’15 मई से अब तक 7,500 नमूने लिए गए हैं जिनमें डेल्टा प्लस के करीब 21 मामले पाए गए हैं.’