Jammu Kashmir : PM नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल होंगे गुपकर नेता, बोले- 370 पर समझौता नहीं
Jammu Kashmir : PM नरेंद्र मोदी के बुलावे पर 24 जून, गुरुवार को जम्मू कश्मीर के सभी नेता,जिन्हे केंद्र की ओर से बुलाया गया है। वे सभी दिल्ली आएंगे और पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक में शामिल होंगे। इसपर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने अपनी मांग रखेंगे।
बता दें कि इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला के साथ महबूबा मुफ्ती और एमवाई तारीगामी जैसे जम्मू-कश्मीर के बड़े नेता हिस्सा लेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गुपकर घोषणापत्र के जिन नेताओं को पीएम की ओर से निमंत्रण मिला है, सभी लोग बैठक में शामिल होंगे।
सावधान: भारत में आ चुका है कोरोना का थर्ड वैरिएंट
इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम बातचीत के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार विश्वास पैदा करने के लिए पहले कुछ करे। वहीं गुपकर गठबंधन के नेता मुजफ्फर शाह ने कहा कि हम 35ए और आर्टिकल 370 पर भी बात करेंगे। जबकि इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
समस्तीपुर में अपराधियों ने युवती के सर में दागी गोली
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गुपकर नेताओं द्वारा बैठक में शामिल होने का फैसला आज यानी मंगलवार को मीटिंग के बाद लिया गया। गुपकर जन घोषणापत्र गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होगा। यह घोषणा यहां अब्दुल्ला के गुपकर रोड स्थित आवास पर केंद्र के निमंत्रण को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाई गई। पीएजीडी नेताओं की बैठक के बाद की गई।