कोरोना 3 करोड़ पार, 24 घंटे में मिले 50 हजार से अधिक केस, 1358 की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। हालांकि आज यानी बुधवार को कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ के पार चली गई। वही, कोरोना के नए मामले के बारे में बात करें तो बीते 24 घंटे में 50 से अधिक मामले की पुष्टि हुई हैं। यानी कि 50 हजार 848 नए मामले पाए गए हैं।जबकि कोरोना से 1 हजार 358 लोगों की मौत हुई हैं और 68 हजार 817 लोग ठीक भी हुए हैं।
कोरोना के तीसरे लहर के प्रकोप को लेकर विपक्ष ने फिर सरकार को चेताया
बता दें कि पिछले साल देश में सबसे पहले 30 जनवरी, 2020 को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। उसके बाद देश में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च 2020 को सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया। इसके साथ ही देश में टीकाकरण अभियान चलाया गया। उसके अगले ही दिन टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई।
पढ़िये दरभंगा ब्लास्ट का कश्मीर कनेक्शन
इसके साथ ही आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 50, 848 नए मामले पाए गए, जबकि 1,358 लोगों की मौत हुई है।वही, देश में कोरोना के कुल संक्रमण के मामले अब तीन करोड़ पार हो गए हैं। यह आंकड़ा बीते 24 घंटे में 3 करोड़ 28 हजार 709 पर पहुंच गया है। कोरोना ने देशभर में अब तक कुल 3 लाख 90 हजार 660 लोगों की जान ले ली है। अभी तक कोरोना से कुल 2 करोड़ 89 लाख 94 हजार 855 मरीज ठीक हो चुके हैं।